अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की निगरानी बढ़ाई जाएगी। साथ ही चीतों की ट्रैकिंग कर रहे दलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अब 24 घंटे में तीन की जगह चार दल चीतों की निगरानी करेंगे। पिछले दिनों हुई चीता परियोजना संचालन समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी।

कूनो में चार माह से बाड़े में रखे गए छह चीतों को जून के अंत में खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। समिति ने माना है कि चीतों को और कुछ समय बाड़ों में रखना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए उन्हें जंगल में खुला छोड़ना ही उचित रहेगा। वन्यप्राणी मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

केंद्रीय वन मंत्री का चीता प्रोजेक्ट पर बड़ा बयान: बोले- फिलहाल कूनो में ही रहेंगे चीते, 6 चीतों की मौत पर साधी चुप्पी  

वहीं कर्मचारियों की संख्या और संसाधनों को भी और ज्यादा बेहतर किया जाएगा। फिलहाल बचे हुए एक शावक को पार्क में स्थित अस्पताल में रखा गया है। मानसून आने के बाद वापस बाड़े में मां के साथ छोड़ने पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले 2 महीने के भीतर 3 शावक सहित 6 चीतों की मौत हो चुकी है।

MP चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठकः केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रख रखाव पर जताया संतोष, 6 जून को कूनो पार्क का करेंगे अवलोकन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus