whatsapp

MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तिरुवनंतपुरम जाएंगे, BJP अध्यक्ष शर्मा छिंदवाड़ा दौरे पर, कमलनाथ का आज नरसिंहपुर दौरा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते सिवनी जायेंगे

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तमिलनाडु दौरे पर है। वे कांचीपुरम के प्रसिद्ध श्री पेरुम्बुदुर मंदिर के दर्शन करेंगे। श्री पेरुम्बुदुर मंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज तिरुवनंतपुरम जाएंगे। तिरुवनंतपुरम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिवराज शाम 7.30 राजधानी भोपाल लौटेंगे।

बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान जारी

प्रदेश में बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी जायेंगे। कुलस्ते सिवनी के बरघाट में बूथ विस्तारक के रूप में शामिल होंगे। बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया सागर के देवरी और बंडा विधानसभा के बूथ बैठक में शामिल होंगे। कठेरिया 20 मार्च को छतरपुर और महाराजपुर में बूथ विस्तारक के रूप में शामिल होंगे। अभियान में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण विस्तारक के रूप में शामिल हो रहे है।

सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे वीडी शर्मा

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने में बीजेपी जुटी है। शाह के दौरे को भव्य बनाने में भी बीजेपी जुट गई है। कल सीएम शिवराज के दौरे के बाद आज प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा जाएंगे। सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे और पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। बूथ समिति की बैठक समेत अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है। वे चुनावी शंखनाद करेंगे। छिंदवाड़ा से ही बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी। गृहमंत्री बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कमलनाथ का आज नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा दौरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आज नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा दौरा है। वे सुबह 11 बजे नरसिंहपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ सुबह 11.30 बजे मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कमलनाथ दोपहर एक बजे नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button