भोपाल। मोतीनगर में रेलवे की अवैध जमीन पर बनाई गई 110 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए किसी तरह की घटना न हो, इस वजह से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उनके घर में नजरबंद कर लिया गया है। उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।

मलबा हटाने का काम जारी

बता दें कि मोतीनगर बस्ती में आज सुबह 5 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। करीब 110 अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। जिसके बाद अब इनका मलबा हटाने का काम जारी है। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है।

110 दुकान-384 मकान ध्वस्त

सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है। दुकानें हटा दी गई हैं। आगामी दिनों में मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। ऐसे में हंगामा होने की संभावना है। इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

10 JCB, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डम्पर, 10 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई गई

बड़ी संख्या में दुकानों और मकान को तोड़ने के लिए 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई हैं। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। साथ ही 3 लेयर पर बेरिकेड लगाए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H