राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. सीएम मोहन ने पीएम को एमपी की दो बड़ी केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने इसके भूमिपूजन के लिए पीएम को निमंत्रण दिया है. वहीं अब नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत केन बेतवा लिंक परियोजना, पार्वती काली सिंध, चंबल परियोजना से प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी.

सीएम मोहन ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात हुई. हमारी 2 बड़ी नदी जोड़ो अभियान जिसमें प्रधानमंत्री की विशेष रूचि है. केन-बेतवा लिंक परियोजना के टेंडर की स्थिति में है. इसके माध्यम से बुंदेलखंड के 10-15 जिलों को बहुत लाभ मिलेगा. ये हमारा ज्यादा पानी की दरकार वाला क्षेत्र है. इसमें सरकार गंभीरता से आगे बढ़ी है. बहुत जल्द इसके नतीजे मिलेंगे.

सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैंने प्रत्यक्ष मुलाकात कर, उनको निमंत्रण भी दिया और उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी है. आने वाले 1 या 2 महीने में इसकी तारीख निश्चित करके हम इसका भूमि पूजन भी करेंगे. हमारा एक और प्रोजेक्ट जो पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए बहुत काम का है. जिसमें राजस्थान के साथ हमारा टाइअप हुआ है. पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना PKC योजना के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय में प्रस्ताव है.

सीएम ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर करीब 13 जिलों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा. इसमें हम कोशिश कर रहे हैं कि छोटे-छोटे तीन-चार मुद्दे हैं. जिसे राजस्थान सरकार के साथ मिलकर अधिकारी लेवल पर हल करेंगे. मुख्यमंत्री लेवल पर हम इसमें चार बैठक कर चुके हैं. हम कोशिश करेंगे कि यह बड़ा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहुत जल्द ही लागू हो. इससे हमारे क्षेत्र के कई जिलों को भी लाभ मिलेगा.

मोहन यादव ने कहा, मेरी अपनी ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार, राजस्थान-मध्य प्रदेश, एमपी-उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे सारे विषयों को लेकर लगातार गंभीर है. खासकर खेती किसानी, न केवल यहां विकास होगा. बल्कि आगे बढ़कर हम टूरिज्म, एजुकेशन जैसे अन्य क्षेत्रों में इसका लाभ मिलेगा. ऐसे अच्छे प्रस्ताव के लिए मेरी अपनी ओर से सबको बधाई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m