अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव की तैयारी कांग्रेस भी जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कल देर रात से ही अचानक कांग्रेस की सूची वायरल होने लगी है।

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का संतों पर विवादित बयान Video: बोले-धर्म के नाम पर बड़ी दुकानें खुल गई, कथावाचक का संकल्प- सोनकच्छ में कभी कथा नहीं करूंगा

जानकारी के अनुसार सूची में 24 लोगों के नाम दिए गए हैसूची में भोपाल, लहार, चंदेरी राघौगढ़ समेत कई विधानसभाओं के नाम शामिल है। सूची में भोपाल नार्थ से अतीक अकील, उज्जैन से नूरी खान और सबसे चौकाने वाले नाम में अमरपाटन से नकुलनाथ की पत्नी को उम्मदीवार बनाया गया है। इसी तरह हाल ही में शामिल हुए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। वहीं सूची वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में सियासी बवाल मच गया है। लोग इस सूची को चटखारे लगाकर न सिर्फ पढ़ रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः MP मिशन 2023ः चुनाव जीतने का प्लान हिंदुत्व, सॉफ्ट की जगह हार्ड हिंदुत्व पर एमपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी !

सूची वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसका खंडन किया है। एमपी कांग्रेस ने सूची को पूरी तरह से गलत बताया है। कांग्रेस ने सूची को बताया कूटरचित और असत्य। कांग्रेस पार्टी ने खंडन किया और कहा कि कूटरचित और दुष्प्रचार करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वायरल सूची में इछावर से मेघा परमार, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, उज्जैन से नूरी खान, राघौगढ़ से दिग्विजय की पत्नी अमृता सिंह को टिकट दिया गया है। अमरवाड़ा से नकुलनाथ की पत्नी को लिस्ट में टिकट दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः नए संसद भवन का उद्घाटनः CM शिवराज ने PM मोदी का सेंगोल को साष्टांग दंडवत प्रणाम करते वीडियो किया शेयर

कांग्रेस प्रत्याशियों के वायरल सूची पर कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर ने वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया के जरिये सूची का खंडन किया है। उन्होंने वायरल सूची को कूटरचित और असत्य बताया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus