शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी का मिशन महाकौशल के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे बालाघाट में ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज दोपहर 2:05 भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जबलपुर से बालाघाट जाएंगे। दोपहर 3:30 बालाघाट पहुंचेंगे जहां केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 8 बजे वापस भोपाल आएंगे।

एमपी टूरिज्म का एक्सपर्ट शॉट कार्यक्रम आज

एमपी टूरिज्म का एक्सपर्ट शॉट कार्यक्रम आज होगा।फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ से फिल्म मेकिंग के गुर सीखेंगे। प्रदेश में फिल्मांकन संभावनाओं एवं अवसरों पर मंथन होगा।सुबह 11 बजे से एक्सपर्ट शॉट शुरू होगा। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कांवेंसन हॉल में शुरू होगा। फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, प्रोड्यूसर और एक्टर्स शामिल होंगे।

Read more: केंद्रीय गृह मंत्री का एमपी दौरा: आज बालाघाट में अमित शाह करेंगे रोड शो, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1 हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से रखी जायेगी नजर

एमपी अब दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर

एमपी में दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर अब। 22 से 24 जून तक एमपी के भोपाल समेत 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में सुबह से घने काले बादल छाए हुए हैं।

भोपाल में हुक्का संचालकों के खिलाफ FIR

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुक्का संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश के बाद आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के द्वारा हुक्कापान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। सेवन ओक, बैरागढ़, हाईड आउट, गाँधीनगर, लेटिट्यूट पर FIR दर्ज हुआ है। 17 जून को आबकारी विभाग ने होटल्स और हुक्का बार में छापा मारा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus