भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने को सुनहरा अवसर है। हाल ही में एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 80 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पोस्ट-11 के लिए 5369 पदों पर भर्ती जारी की है। आइए हम आपको इसे जुड़ी सारी जानकारियां देते है।

आवेदन की तारीख

MPPSC (पब्लिक सर्विस कमीशन) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 10 अप्रैल से 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

SC/ST/दिव्यांग/OBC (नॉन क्रीमीलेयर) 250/- रुपये
अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 500/- रुपये

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा

कैंडिडेट की एज लिमिट की बात करें तो कम से कम 21 से 40 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।

वेतन

वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद पर कार्य करने वाले को 15600-39100+5400 ग्रेड पे होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कर्मचारी चयन आयोग 5369 पदों पर भर्ती

SSC (Staff Selection Commission) ने पोस्ट-11 के लिए 5369 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख
इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपए देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं और संबंधित विषय के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की किए हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन सीबीटी के आधार पर किया जाएगा।​​​​​​

मासिक वेतन
चयनित कैंडिडेट्स को पे लेवल 1 से 7 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus