शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका हैं। वहीं इस अभियान की तारीख 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब यह अभियान 10 मई से 31 मई तक किया जाएगा। पहले 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलना था। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

इस अभियान तहत 67 सेवाओं से संबंधित नवीन आवेदन का निराकरण 15 जुलाई तक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुराने आवेदन का निराकरण 31 मई तक किया जाएगा। 16 मई से 25 मई तक गांव, शहर के वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य सरकार द्वारा चिंहित 67 योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले सकें।

मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होगा ‘जन सेवा अभियान’ का दूसरा चरण: सरकार लगाएगी जनता दरबार, जानें कब से कब तक समस्याओं का होगा समाधान

जन सेवा अभियान के तहत अधिकारी शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करेंगे। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित 60 से अधिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। केंद्र सहित राज्य की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने मुहिम शुरू कर दी है। बता दें कि सरकरा ने पहले चरण में 80 लाख से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया था।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: कहीं सांसद-विधायक का विरोध, तो कहीं विधायक ही सुना रहे अपनी पीड़ा