एन.के.भटेले, भिंड। चंद महीनों पहले हुई 11 वर्षीय मासूम आर्यन शर्मा की हत्या के बाद इंसाफ भी नहीं मिल पाया है कि एक और बड़ी घटना से भिंड जिला दहल गया है। जिले में सात साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी के कूलर से उसकी लाश बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक जिले के मिहोना थाना इलाके के मछंड़ कस्बे के वार्ड-5 में रहने वाले सुशील त्रिपाठी का सात साल का इकलौता बेटा गुल्लू पड़ोस में रहने वाले अटल चौरसिया की बेटी के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था। बुधवार को भी वह ट्यूशन के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा।

कई घंटे बाद परिजन ने पता किया तो ट्यूशन पढ़ने वाले अन्य सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए थे। ऐसे में परिजनों ने पहले तो सभी जगह गुल्लू की खोजबीन की, जब नहीं मिला तो परेशान परिजन मछंड़ पुलिस चौकी में मामले की सूचना दी, तब तक शाम हो चुकी थी। सभी जगह मासूम की तलाश करते हुए अटल चौरसिया के भतीजे संतोष चौरसिया के घर पहुंचे और घर की तलाशी ली गई तो संतोष के घर के सबसे ऊपर बने कमरे में रखे कूलर के अंदर हाथ पैर बंधे हुए हालत में बच्चे गुल्लू का शव मिला। वहीं पता चला कि घटना के बाद से संतोष चौरसिया का बड़ा बेटा उदित चौरसिया घर से गायब है। मामले में इस तरह का मोड़ आने पर चौरसिया के घर के अन्य सदस्यों को पुलिस थाने ले आई और पूछताछ की। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: आज सिवनी और जबलपुर दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, कांग्रेस का हारी हुई सीटों पर फोकस, दिग्विजय जाएंगे शुजालपुर, कमलनाथ का बुंदेलखंड दौरा

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मछंड क्षेत्र के आसपास इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात की है। लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अभी मामले में 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। जिनमें से तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी भी रात में कर ली गई है। हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 5 महीने पहले इसी तरह भिंड शहर के रेलवे स्टेशन के पास 11 वर्षीय बालक की पड़ोसी स्कूल संचालक ने निर्मम हत्या कर दी थी। शव अगले दिन बोरी में बंधा हुआ मिला था। इस पूरे कांड में पुलिस ने 5 आरोपी बनाए थे।

MP में मदरसे के रिव्यू पर सियासत: VD शर्मा ने कहा- अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा, संस्कृति बचाओ मंच ने किया स्वागत, कांग्रेस बोली- ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतने का प्रयास, BJP संस्थानों की हो जांच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus