शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी राशन लेने वालों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रशासन कई हितग्राहियों के नाम हटाने जा रहा है। इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसकी वजह से सैंकड़ों परिवारों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। वहीं राजधानी के करीब 5200 परिवारों के नाम हटाए जाएंगे।
दरअसल उन हितग्राहियों का नाम काटा जा रहा है जिन्होंने लंबे समय से राशन नहीं लिया है। जिला प्रशासन के पास आंकड़ा पहुंचा है जिसमें सामने आया हुई कि भोपाल के 5200 परिवारों ने पिछले 6 महीने से राशन नहीं लिया है।
इंदौर पुलिस कमिश्नर के फैन हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, TOP 10 IPS में से बताया एक
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले में NFSA अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में से विगत 6 माह से निरंतर राशन प्राप्त न करने वाले 5201 हितग्राहियों की सूची प्राप्त हुई है। जिन परिवारों ने पिछले 6 माह से राशन प्राप्त नहीं किया गया है, उन फैमिली की नामवार सूची संबंधित दुकानों पर सहज रूप से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराई गई है। साथ ही उचित मूल्य दुकान के विक्रेता भी राशन लेने के लिए संबंधित हितग्राहियों को सूचित कर रहे हैं।
मालाकार ने बताया कि विगत 6 माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राहियों से अपील की है कि वे उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर लें। 31 अगस्त 2024 तक राशन प्राप्त न करने पर आगामी माह से अस्थाई रूप से पोर्टल से नाम हटा दिया जायेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक