भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा और कहा- ‘पीएफआई और हमास तो बहाना’ कांग्रेस का काम आतंकियों को बचाना है। मिश्रा ने कहा कि तुष्टिकरण का खेल, यही कांग्रेस का असली चेहरा है। इस मामले में कांग्रेस के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे को भी स्पष्ट करना चाहिए। ये चिंता और निंदा की बात है। 

गृहमंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग बंटाधार  कर के ही मानेंगे। कमलनाथ जी क्यों ख़ामोश है ये तो बड़े भाई और छोटे भाई है वो स्पष्ट करे की वो बयान से ताल्लुक़ रखते है या नहीं। कांग्रेस को दिग्विजय के बयानों का निंदा प्रस्ताव रखना चाहिए। मिश्रा ने कहा आचार्य प्रमोद कृष्णन के एक रीट्वीट किया कि ये आतंकियों कि बाप है, ये सब पर सवाल उठाते है , ये किसी और धर्म पर सवाल नहीं उठाते। ये गाय पर सवाल उठाते है , बकरी पर नहीं। 

भोपाल जेल से जब सिमी के लोग भागे तो ये सवाल उठाते है। कुछ दिन पहले बोले की नूँह जैसा दंगा एमपी में होगा। मुस्लिमों को डर दिखाओ और जमा करो हिंदुओं को आतंकवाद के नाम पर डराओ। सिमी की बजरंग दल  से तुलना करते है. HUT, सिमी सब दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में नेटवर्क मज़बूत कर रहे थे।गृहमंत्री ने कहा झिरनिया की जंगल में कुएँ में हथियार भरे पड़े थे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus