शब्बीर अहमद, भोपाल। विशाखापट्टनम में शाजापुर जिले के नौसेना जवान मनोज वर्मा का निधन हो गया. कुछ दिन पहले मनोज सड़क हादसे में घायल हुए थे. जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. आज इनकी पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा. ओल्ड एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद पार्थिव शरीर को शाजापुर जिले के अरनिया कलां के लिए रवाना हो गया है.
विशाखापट्टनम में पदस्थ @indiannavy के जवान, सड़क दुर्घटना में घायल और उपचाररत हमारे शाजापुर के रत्न, मनोज वर्मा जी के निधन का समाचार स्तब्धकारी है।
ईश्वर से दिव्यात्मा को उनके श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/AQLCZlEFBj— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2021
मनोज वर्मा शाजापुर के अरनिया कलां के रहने वाले थे.वह भारतीय नौसेना में पदस्थ थे. 4 दिन पहले वो सड़क हादसे का शिकार हुए थे. जिसके बाद उन्हें विशाखापट्टनम में नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका मंगलवार देर रात निधन हो गया था. गुरुवार उनका पार्थिव शरीर को भोपाल लाया गया है. वहां से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से आष्टा होते हुए अरनिया कलां रवाना किया है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जवान को अंतिम विदाई देने हजारों लोगों के जुटने की संभावना है.
Read more- शराबी पति ने दी खौफनाक मौतः पहले कीटनाशक पिलाया फिर गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सीएम शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने जताया दुख
मनोज वर्मा के निधन से अनके गृह ग्राम समेत कालापीपल क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि जवान मनोज वर्मा के पिता भी फौज में थे. मनोज का चार साल का बेटा भी है. वहीं मनोज वर्मा के निधन पर सीएम शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक