भोपाल। मध्य प्रदेश में विवाहिता महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले आए दिन सामने आते हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां नवविवाहिता ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। पति ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया। ऐसे में अब पीड़िता ने वीडियो जारी कर सीएम मोहन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने वीडियो जारी कर बताया कि पति आमिन खान और सास गुलफिजा खान ने 2 महीने की बेटी के साथ घर से निकाल दिया है। वो लोग मेरे साथ मारपीट कर दहेज की मांग करते हैं। उन्होंने सारा जेवरात गिरवी रख दिया है। पीड़िता का कहना है कि पति उसे और मासूम की जान से मारने की भी धमकी देता है।

पीड़िता का कहना है कि मेरी मां पैसा देखकर इन्होंने निकाह किया था। उसने सास पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही आए दिन मारपीट कर घर से निकालने की भी बात कही है। उसने बताया कि बीते साल मां इंतकाल हो गया है। ऐसे में वह अपनी नानी के साथ रहने को मजबूर है।

पीड़िता की मानें उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वह काफी डर गई है। घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। ऐसे में पीड़िता ने वीडियो जारी कर मोहन सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पीड़िता के सुनवाई होती है या नहीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m