सुधीर दंडोतिया, भोपाल। छतरपुर जिले के लवकुशनगर की एसडीएम निशा बांगरे (Nisha Bangre) को प्रशासनिक पद रास नहीं आ रहा है। वो जल्द ही नौकरी से इस्तीफा देकर पॉलिटिक्स में कदम रखने वाली हैं। निशा ने राजनीति में आने की मंशा जताई है। हालांकि वो किस पार्टी में शामिल होंगी, अभी यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन उन्होंने आगामी विधानसभा के रण में उतरने का पूरा मन बना लिया है। वो बैतूल जिले की आमला विधानसभा के हर घर तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई हैं।
MP के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! इसी महीने हटेगा ट्रांसफर से बैन, इस नीति के तहत होंगे तबादले
लल्लराम डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए एसडीएम निशा बांगरे ने बताया कि पॉलिटिक्स जनता की सेवा करने के लिए एक बेहतर माध्यम है, इसलिए वह राजनीति में आना चाहती है। राजनीति में आकर वो जन सेवा करना चाहती हैं। हालांकि वो किस पार्टी के साथ काम करेंगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया है। बता दें कि निशा बांगरे डीएसपी भी रह चुकी हैं।
संविधान को साक्षी मानकर की थी शादी
निशा बांगरे बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील के चिखला की रहने वाली हैं। उनके पिता प्राचार्य हैं। निशा बांगरे फरवरी 2019 में उस समय चर्चा में आई थी, जब उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर शादी की थी।
इंजीनियरिग की है निशा
निशा ने इंजीनियरिग की पढ़ाई के बाद गुड़गांव में नौकरी की थी। पहली बार पीएससी की परीक्षा में डीएसपी के पद पर उनका चयन हुआ था। दूसरी बार में डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ और बैतूल में पदस्थापना मिली थी। बाद में उनका ट्रांसफर छतरपुर जिले के लवकुशनगर हो गया।
वाह कलेक्टर वाह: डिप्टी कलेक्टर ने देश के संविधान की शपथ लेकर रचाई शादी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक