शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एनएसयूआई (NSUI) ने एनसीईआरटी (NCERT) मॉड्यूल में भ्रामक सामग्री के विरोध में डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने एनसीईआरटी मॉड्यूल की प्रतियां जलाई। इतना ही नहीं ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित नवीनतम मॉड्यूल/शैक्षणिक सामग्री में प्रस्तुत आपत्तिजनक और भ्रामक तथ्यों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने मॉड्यूल की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया और जिला शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ये भी पढ़ें: आदिवासी विद्यार्थियों को अब 12 महीने मिलेगी छात्रवृत्ति, सभी जिलों में गीता भवन, 15 दिनों के लिए पितृत्व अवकाश, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय

एनएसयूआई की प्रमुख मांगें

  1. एनसीईआरटी मॉड्यूल से आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
  2. इस प्रकार की गलत जानकारी शामिल करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं विशेषज्ञों पर कड़ी कार्रवाई हो।
  3. शैक्षणिक सामग्री का पुनः परीक्षण करने के लिए निष्पक्ष और प्रामाणिक इतिहासकारों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए।
  4. विद्यार्थियों को सत्य और तथ्यों पर आधारित निष्पक्ष इतिहास उपलब्ध कराया जाए ताकि उनकी सोच पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रभाव न पड़े।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H