भोपाल। मध्य प्रदेश में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि नीतीश ने हिजाब कांड तो एमपी के मंत्री विजय शाह ने लाडली बहनों का अपमान किया। महिला विरोधी बयान देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ?
राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। NSUI और युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला फूंका और महिला विरोधी बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते समय एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसे लेकर विपक्ष लगातार माफी मांगने की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘ऐसे नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर…’, हिजाब विवाद पर विधायक आईपी गुप्ता का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा?
मंत्री विजय ने रतलाम में कही थी ये बात
वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने लाडली बहनों का अपमान किया था। रतलाम में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा था कि सरकार अगर लाडली बहनों को करोड़ों रुपए दे रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। मंत्री ने कहा कि “जो सम्मान करने आएंगी, उनके 250 रुपए बढ़ा देंगे, जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर देंगे।’
मंत्री शाह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी से लाडली बहनों का आंकड़ा पूछने के बाद कहा कि ‘जिले में ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं। लाड़ली बहनों की तरफ से हम मुख्यमंत्री को सम्मानित करना चाहते हैं तो कितनी आ सकती हैं जिले से। ढाई लाख में से 50 हजार आ जाएंगी। नए साल में एक प्लान करो। जब 1500 के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को दो साल हो गए तो बहनें अपने भाई का सम्मान तो करें। ढाई लाख में 50 हजार तो आएं। भोजन हम करा देंगे।’
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा: राजधानी में किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग की
जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे
मंत्री विजय ने कहा था कि ‘जो आएंगे उनके ढाई सौ बढ़ा देंगे नहीं तो फिर देखते हैं जो सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है तो उसको दो साल में एक बार थैंक्यू तो बोलना चाहिए। नहीं तो फिर जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, वो कौन अधिकारी है… फिर जांच के बाद ही देखेंगे। किसी को आधार में वो लिंक नहीं है। जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे, मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी। हम किसी को परेशान भी नहीं करना चाहते हैं।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


