शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। स्कैम में शामिल सीबीआई अफसर हर दिन नए राज बता रहा है। इस बीच रिश्वत कांड के मामले में सीबीआई ने अफसरों के गठजोड़ का खुलासा किया है। CBI सब इंस्पेक्टर राहुल राज के अलावा डिप्टी एसपी आशीष प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है।

MP Nursing College Scam: CBI जांच के नाम पर हुआ बड़ा खेल, नर्सिंग कॉलेज की जगह संचालित हो रहे थे स्कूल, BJP पार्षद का नाम भी आया सामने

अधिकारियों ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के मालिकों से वसूली के लिए सीबीआई के अफसर ने दलाल बनाए थे। हर नर्सिंग कॉलेज से 2 से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का भी खुलासा हुआ है। निरीक्षण में शामिल पटवारी को भी वसूली में शामिल किया गया था। इंस्पेक्टर राहुल राज ने अपने राजस्थान में रहने वाले दोस्त को भी दलालों की सूची में शामिल किया था। 

नर्सिंग फर्जीवाड़े मामला: 4 शहरों के 31 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, 2 करोड़ 33 लाख, चार सोने के बिस्किट बरामद, गिरफ्तार CBI निरीक्षक को उत्कृष्ट जांच के लिए मिल चुका है सम्मान

रिश्वत के तौर पर रतलाम से 400 ग्राम बुलियन (शुद्ध) सोना मंगवाया गया था। बता दें कि पूरे रिश्वत कांड के मामले में 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें से 13 को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए इन्हें दिल्ली लेकर जा चुकी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H