शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर से 8 साल पहले गायब हुए OBC नेता मानसिंह की तलाश तेज कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर SIT का गठन करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को इसका चीफ बनाया गया है। साथ ही सीहोर एसपी मयंक अवस्थी और पीएचक्यू में पदस्थ अनुराग सुजानिया को SIT का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश के बड़े राजनेताओं पर मानसिंह को गायब करने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद अब अभय सिंह के नेतृत्व में उनकी तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CM के एक्शन के बाद कांग्रेस का रिएक्शन, छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर आरिफ मसूद ने कह दी बड़ी बात, कहा- अपराधी अपराध करता है तो…

दरअसल उच्चतम न्यायालय ने OBC नेता मानसिंह पटेल के लापता होने की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है। SC ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश जारी किया है। एसआईटी मानसिंह पटेल की गुमशुदगी मामले में मंत्री राजपूत और उनके करीबियों की भूमिका की जांच करेगी। कोर्ट ने 4 महीने में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: भदभदा बस्ती से हटाने के बाद युवक ने लगाई फांसी: रहवासी बोला- ‘नगर निगम आए तो घसीटकर मारो…. सिर फाड़ दो, छोड़ना मत’

ये है पूरा मामला

दरअसल, ओबीसी नेता मानसिंह पटेल की सागर जिले में जमीन थी। जिस पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कब्जा करने का आरोप लगा है। वर्तमान में भी जमीन पर मंत्री राजपूत का ही कब्जा है। इसे लेकर मानसिंह पटेल ने साल 2016 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। सिटी मजिस्ट्रेट, राजस्व विभाग और संबंधित थाने में दी गई इस शिकायत में मानसिंह ने मंत्री राजपूत से अपनी जान का खतरा बताया था। इसके बाद से मानसिंह पटेल लापता हो गए और उन्हें पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m