शब्बीर अहमद, भोपाल। तीन साल से जॉइनिंग का इंतजार कर रहे ओबीसी चयनित शिक्षकों का सब्र अब टूटने लगा है. चयनित शिक्षक जॉइनिंग की मांग को लेकर दो दिन से राजधानी भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं. सोमवार को जहां ओबीसी के चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के सामने धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान 10 चयनित शिक्षकों ने मुंडन कराकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी. वहीं आज उन्होंने बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से 27 ओबीसी आरक्षण के हिसाब से नियुक्ति की मांग की.

बता दें कि चयनित शिक्षक 2018 से इंतजार कर रहे हैं. शिक्षकों ने कल सरकार के खिलाफ मुंडन कराया था. चयनित शिक्षकों का कहना है कि भर्ती की जो प्रक्रिया की गई है, उसमें ओबीसी वर्ग के शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है.

वहीं इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हर जगह गुहार लगा रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने मुंडन कर विरोध का इजहार किया, लेकिन शिवराज सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus