शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तीन साल से एक ही जिले में जमे अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने हटाने के निर्देश दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग, गृह और राजस्व विभाग ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है कि उनके जिले में ऐसा कोई अधिकारी अब पदस्थ नहीं है, जिसे एक स्थान पर पदस्थ रहते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं। यह प्रावधान चुनावी कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू है।

MP Morning News: बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की होगी बड़ी बैठक, आज MP दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, अस्पताल में बच्चों को जापानी बुखार का टीका लगेगा फ्री

चुनाव आयोग ने 15 फरवरी तक ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाकर अन्यत्र पदस्थ करने के निर्देश दिए थे, जो एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं। सामान्य प्रशासन, गृह और राजस्व विभाग ऐसे अधिकारियों को स्थानांतरित भी कर चुके हैं।

एमपी में इलाज के नाम पर लूट: मरीज को 2 लाख रुपये में ठीक करने की दी गारंटी, फिर परिजनों को थमाया 7 लाख का बिल

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

अब आयोग ने यह देखने के लिए कहा कि ऐसे हटाए गए अधिकारी-कर्मचारी कहीं उसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले दूसरे जिलों में पदस्थ तो नहीं कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है। 

NIRVACHAN AAYOG

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H