शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। यही वजह है कि सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी करना पड़ा। जी हां… आवेदन को पूर्ण रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है। वहीं लापरवाही करने वाले अफसरों को निर्देश जारी किया गया है।
सीएम हेल्पलाइन को लेकर सरकार के पास कई शिकायतें आई है। जनसुनवाई में आई शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में नहीं डाला जा रहा है। कई जिलों से सरकार के पास सबूत पहुंचे है। आवेदन पूर्ण रूप से पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर निर्देश दिया है। GAD ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतें दर्ज की जाए और इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
आपको बता दें कि सीएम हेल्पलाइन पर रोजना 12 हजार से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। ऑफ लाइन भी शिकायतें आ रही हैं। कुछ लोग मंत्रियों को सीधे ई-मेल से शिकायत कर रहे हैं। डॉ मोहन यादव की सरकार की मंशा है कि लोगों को शिकायत की जरूरत ही न पड़े और काम हो जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक