सदफ हामिद,भोपाल। दुनिया भर में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीच मध्य प्रदेश में भी खतरा बढ़ गया है. इसी बीच जूनियर डॉक्टर्स भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज से इमरजेंसी सेवाएं भी जूनियर डॉक्टर्स नहीं देंगे. ओपीडी ओटी के बाद इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी गई है. जिस कारण मरीजों को इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्रबंधन और डॉक्टर्स के बीच में नुकसान मरीजों का होता है. जूडा नीट PG की काउंसलिंग में देरी होने से नाराज है. PG छात्रों की कमी होने से जूनियर डॉक्टर्स पर काम का लोड ज्यादा पड़ रहा है.

कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंकेगी बीजेपी

राजधानी भोपाल में आज बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेश भर में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा का पुतला जलाया जाएगा. मोर्चा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग के खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करवाने का आरोप लगाया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा का करेंगे घेराव

आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता और उषा कार्यकर्ताओं ने आज भोपाल की ओर कूच किया है. आज दोपहर तक अलग-अलग दलों से राजधानी पहुंचेंगे. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव कर्मचारी करेंगे. क्योंकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सभी मंत्री, विधायक वहां मौजूद रहेंगे.

किसान कांग्रेस की होगी अहम

भोपाल में आज किसान कांग्रेस की अहम और बड़ी बैठक होगी. प्रदेश भर से भोपाल पहुँचे पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बैठक को संबोधित करेंगे. किसानों और किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभवना है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बैठक बुलाई है.

कांग्रेस में शामिल होंगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी 

मप्र कांग्रेस का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी हिस्सा बनेंगे. सैंकड़ों की संख्या में आज कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सदस्यता लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी भी कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी. दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus