भोपाल। देशभर में आज से चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) की शुरुआत हो गई है। पूरे देश में नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नववर्ष की धूम देखने को मिल रही है। देश के कई हिस्सों में आज मंदिरों में माता अंबे के पहले रूप की पूजा की जा रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता नजर आ रहा है। हर तरफ माता रानी की जयकारे लग रहे है। पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अलग-अलग जिलों में माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिरों में नजर आए।
ग्वालियर में 150 वर्ष पुराने मांढरे की माता के मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा
ग्वालियर। नवरात्रि का महापर्व ग्वालियर-चंबल अंचल में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अंचल के एक दर्जन से ज्यादा अति प्राचीन मंदिरों में नवरात्रि के दौरान भक्तों का तांता लगता है,ग्वालियर का मांढरे की माता मंदिर भक्तों की आस्था का विशेष केंद्र माना जाता है। ग्वालियर के कंपू इलाके में स्थित मांढरे की माता मंदिर में नवरात्रि का अलग ही आनंद रहता है। करीब 150 वर्ष पुराने मंदिर में आने वाले भक्तों की मन्नत पूरी होती है। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग माता रानी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे है।
आगर मालवा में प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आगर मालवा। नवरात्री के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर में विधि विधान से घट स्थापना हुई। माँ बगलामुखी का हुआ विशेष श्रृंगार,पीताम्बर स्वरूप है मां की प्रतिमा। मान्यता है कि करीब पांच हजार साल से भी पहले से स्थापित है माता का मंदिर। पांडव कालीन मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ता है सैलाब नलखेड़ा में स्थित है विश्व प्रसिद्ध तांत्रीक स्थली मां बगलामुखी मंदिर। लखुंदर नदी के किनारे बसे मंदिर के आसपास चारो ओर शमशान है।
देपालपुर में चैत्र नवरात्रि पर माता के मंदिरों में भक्त लगे पहुंचने
देपालपुर चैत्र नवरात्रि पर्व पर नगर के अतिप्राचीन तीन रूप बदलने वाली महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर में देर रात्रि से हवन पूजन शुरू हुआ व अलसुबह भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। वही धार्मिक आयोजनो में नगर की मातृशक्ति तीन रूप बदलने वाली माता के दर्शन के बाद जमकर गरबा खेला। इस दौरान नवरात्रि के पहले दिन ही आयोजन भक्तिमय हो गया। वही माँ के दर्शन करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। वही आज माता के मन्दिर प्रांगण में ही 5100 जोड़े भक्ति मय सुंदरकांड में हिस्सा लेंगे। जिस वजह से शाम 5 बजे से ही हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करेंगे। नवरात्रि को लेकर यहां रोजाना माताजी का भव्य श्रंगार किया जाएगा।
शुजालपुर में चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा पर निकाली गई प्रभात फेरी
शाजापुर। शाजापुर जिले केशुजालपुर में आज चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा पर बुधवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसकी अगवानी स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। मुहूर्त में सुबह 6:23 बजे भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर दुर्गा मंदिर से शुरू हुई इस प्रभात फेरी में शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। नव वर्ष पर में शुजालपुर में निकाली गई इस प्रभात फेरी में सिंधी समाज द्वारा गुड़ी पड़वा पर 7 दिन तक निकाली जाने वाली कीर्तन प्रभात फेरी मे भगवान झूलेलाल का पूजन कर मंत्री इंदर सिंह परमार ने संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। जुलूस में भक्ति गीतों पर पीले वस्त्र धारण किए लोगों ने शामिल होकर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। प्रभात फेरी का समापन श्री राम मंदिर परिसर मंडी में हुआ तथा यहां भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही खुशहाली व प्रदेश की समृद्धि की कामना की गई। रोकड़िया हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी।
सतना के मैहर शारदा सक्ति पीठ में प्रथम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर शक्तिपीठ में भी पहले ही दिन लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे है।जहाँ सुबह 3 बजे से मां शारदा शक्तिपीठ में श्रृंगार एवं आरती हुई है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँच चुके है। कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेड नियुक्त किये गये है और एक हजार पुलिस जवान तैनात है। भारी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 50 हजार से अधिक की संख्या में भक्तों ने दर्शन के लिए सीढ़ियों व रोपवे से भक्त माँ के दरबार पर पहुँच रहे है। जहां दर्शन के लिये तांता लगा हुआ है। जिला प्रशासन के मुताबिक पहले दिन ही लाखो की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है जिसको लेकर भारी चाक चौबंद इंतजाम किए गये है ।
जबलपुर में चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शहर के तमाम मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा ,सुबह से ही मंदिरों में लोग लाइन लगाकर पूजा अर्चना करते दिखाई दिए। वहीं शहर में एक मंदिर का करीब 800 साल पुराना इतिहास है। बताया जताया है कि गोंडवाना वंश के समय हुआ था मंदिर का उद्धार। इस मंदिर में दूर दूर से मनोकामना लेकर आते हैं श्रद्धालु। प्राचीन काल में मंदिर में होता था तंत्र मंत्र। हर मनोकामना होती है पूरी।
धार में चैत्र प्रतिपदा नववर्ष पर धार के किले के प्राचीर से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर किया नव वर्ष का आरंभ
धार। इधर धार में भी चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की धूम देखने को मिली।
किले के प्राचीर से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर किया नव वर्ष का आरंभ। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष महाराजा भोज फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें धार शहर वासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। शंख ध्वनि के साथ घंटे की ध्वनि के साथ सूर्य की पहली किरण को किले के प्राचीर से लोग परिवार के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य देकर नव वर्ष का शुभारंभ करते हैं ।पर्यावरण संरक्षण का संदेश तुलसी के पौधा वितरण कर दिया जाता है।
रायसेन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे मंदिर
रायसेन। शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 आज से प्रारंभ हुआ 9 दिन देवी भक्त मां शक्ति की आराधना करेंगे। जिसको लेकर आज पहले दिन से ही जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिर कंकाली धाम हिंगलाज और खंडेरा माता मंदिर सहित शहर के तालाब वाली माता मंदिर मुखर्जी नगर स्थित शिवम दुर्गा शक्ति पीठ, देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे पूरे विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की रायसेन के प्रसिद्ध खंडेरा और कंकाली धाम में 9 दिन तक मेला भी लगेगा। यहां कई चुनरी यात्राएं भी पहुंचेंगे देवी जागरण जैसे कार्यक्रम होंगे पुलिस प्रशासन द्वारा इन सभी देवी धामों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात हैं।आज से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हुआ जिसको लेकर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं और शिक्षिकाओं द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर लोगों को तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक