अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल साइबर पुलिस (Bhopal Cyber Police) ने ठगी करने वाले गिरोह का भड़ाफोड़ किया है। साइबर पुलिस ने गिरोह के दो खाता धारकों और एक कियोस्क चलाने वाले को झारखंड और असम से गिरफ्तार किया है। ये गिरोह स्नेपडील (Snapdeal) कंपनी से लेपटॉप का बैग का ऑर्डर केंसिल करने के नाम पर ठगी करते थे। साथ ही बैंक खातों को किराए पर देकर 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे। आरोपी दक्षिण भारत को भी टारगेट करने की तैयारी में तमिल भाषा सीख रहे थे। हालांकि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य के तलाश में जुट गई है।

अनूपपुर क्राइम न्यूज: दुष्कर्म के तीन अलग-अलग प्रकरणों में 3 आरोपियों को 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

जानकारी के मुताबिक स्नैपडील की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भोपाल के एक युवक ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार कंपनी से उसने लेपटॉप कवर का ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर 22 से 24 मार्च के बीच तीन बार में करीब 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की। जिसके बाद पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया। मामले के जांच में साइबर पुलिस ने गिरोह के दो खाता धारकों अफजल अंसारी (उम्र 22) निवासी पालाजोरी झारखंड और मोहम्मद दिलकश अंसारी (उम्र 26) निवासी पालाजोरी झारखंड जबकि कियोस्क रिजाउल हक (उम्र 27) निवासी नवापुरा असम से धर दबोचा।

Big Breaking: पंडोखर महाराज को MP के दतिया जिले में मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथी चेन्नई में रह कर तमिल भाषा सीख रहे हैं, ताकि वहां के लोगों को भी तमिल भाषा में कालिंग कर फ्रॉड कर सकें। खाता धारक अपने नाम से खाता बैंक खाता खुलवाकर बिचौलिये को देते हैं, जो फ्रॉड कालिंग करने वाले लड़कों से संपर्क कर इनके खाते में पैसे डलवा देते थे। जैसे ही पैसे बैंक खाता में आते, खाता धारक सीएसपी संचालक की दुकान से तत्काल पैसे निकाल लेते है और सीएसपी संचालक को 10 प्रतिशत कमीशन और स्वयं 20 प्रतिशत कमीशन लेते थे बाकी मीडिएटर को दे देते है। सीएसपी संचालक को मालूम होता है कि यह पैसा फ्रॉड का है। इसके बाद भी वह लगातार कमीशन पर पैसे निकालकर फ्रॉड करने में मदद करता है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के तलाश कर रही है।

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझीः तीन महीने पहले कारोबारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन दोस्तों ने वारदात को दिया था अंजाम, वजह ये रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus