अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा के अधिकार (Right to Education) के तहत निजी स्कूलों (Private school) में प्रवेश के लिए आज ऑनलाइन लॉटरी (RTE Admission Lottery) निकाली जाएगी। करीब 1 लाख 34 हज़ार बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। राज्य शिक्षा केन्द्र रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी निकलेगा। इसका मैसेज भी आवेदकों के मोबाइल तक पहुंचेगा।

प्रदेश के 27 हजार 314 निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए लगभग 2 लाख 84 हजार सीट्स पर RTE के तहत प्रवेश दिए जाएंगे। लॉटरी में चयनित बच्‍चों के अभिभावक 31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में अपने बच्‍चों का एडमिशन करा सकेंगे। प्रवेश लेते समय संबंधित प्राइवेट स्कूल मोबाइल एप के माध्यम से रिपोर्ट भी दी जाएगी।

RTE के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश: ऑनलाइन लॉटरी की तारीख बढ़ी, अब 29 मार्च को निकाली जाएगी

वहीं 13 से 18 अप्रैल तक द्वितीय चरण शुरू होगा। रिक्त सीटों को 13 अप्रैल 223 को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसी बीच स्कूलों की चॉइस अपडेट भी की जा सकेगी। 20 अप्रैल को द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

बता दें कि इसके लिए 13 मार्च से ही आवेदन शुरू हो गए थे। इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2023 थी। अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित जन शिक्षा केंद्रों पर 25 मार्च 2023 तक किया जाना था।

MP में लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज: सीएम शिवराज ने 15 कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई, 1 निलंबित, 3 की वेतन वृद्धि रोकने और 10 को नोटिस जारी, एक अस्पताल ब्लैक लिस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने 25 मार्च की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 27 मार्च 2023 तक विस्तारित किया था। वहीं अब ऑनलाइन लॉटरी 29 मार्च यानी आज बुधवार को निकाली जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus