शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 20 से 26 दिसंबर तक वन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेला 5 की बजाय 7 दिन का होगा। लघु वनोपज से आत्मनिर्भरता की थीम पर मेला लगेगा। वन कॉन्फ्रेंस में कई विदेशी वैज्ञानिक भी शामिल होंगे।

नर्स की संवेदनहीनता ! डिलीवरी कराने के बजाए प्रसूता को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा, इलाज में देरी होने से तोड़ा दम

वन मंत्री विजय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 5 की बजाय 7 दिन तक मेले का आय़ोजन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस में कई विदेशी वैज्ञानिक भी शामिल होंगे। साथ ही मेले में 300 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। आयुर्वेदिक कॉलेज के भी स्टॉल लगेंगे। वन मंत्री ने कहा कि चिकित्सा परामर्श और ओपीडी के स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। 100 से अधिक आयुर्वेदिक डॉक्टरों और वैद्यों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उड़ीसा, महाराष्ट्र सहित राज्यों के हर्बल उत्पादों का प्रतिनिधित्व अपेक्षित है।

कार में मेडिकल स्टोर: सरकारी अस्पताल के बाहर बेची जा रही प्राइवेट दवाइयां, BMO ने महिला डॉक्टर की कार में पकड़ी दवाएं

2 लाख लोगों के आने की उम्मीद

वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि इस बार लघु वनोपज से आत्मनिर्भरता की थीम पर मेला लगेगा। जो सात दिनों तक चलेगा। इस दौरान कव्वाली, कबीर कैफे और हास्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। बता दें कि 2011 से हर साल वन मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus