शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु प्रदीप मिश्रा ने सीएम आवास पर भेंट की। जहां CM ने शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से पंडित मिश्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। पंडित मिश्रा ने भी शाल पहनाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर पहुंचे CM डॉ मोहन और VD शर्मा, BJP नेता ओम प्रकाश राजौरिया के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन में साधु संतों, महंत, अखाड़ा प्रमुखों, महामंडलेश्वर इत्यादि को स्थाई आश्रम बनाने की अनुमति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने उज्जैन तीर्थ विकास और संतों के प्रति संवेदनशीलता के लिये सीएम को साधुवाद भी दिया।

ये भी पढ़ें: अच्छी खबरः पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय बढ़ा, ₹4000 से बढ़कर हुआ ₹8000 प्रतिमाह, सीएम डॉ मोहन ने पोस्ट कर दी जानकारी

उज्जैन में साल 2028 में होने वाले वैश्विक सिंहस्थ की तैयारियां राज्य शासन ने अभी से शुरू कर दी है। सिंहस्थ में पूरे देश से आने वाले साधु-संतों से भी उज्जैन की पहचान सदैव से रही है। साधु-संतों के हित में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्थायी आश्रम निर्माण के लिए की गई घोषणा को पूरे देश के साधु-संत, महंत, अखाड़ा प्रमुखों और महामंडलेश्वर ने प्रसन्नता व्यक्त कर सराहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m