शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में डायरिया से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई, जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- बुरहानपुर में डायरिया ने दो मासूमों की जान ले ली है। छोटे बच्चे लगातार चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि बेड कम पड़ गए हैं। इसीलिए एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है।
पीसीसी चीफ ने लिखा- बुरहानपुर में खराब पेयजल वितरण, लीकेज से नाली का गंदा पानी मिलना और गंदगी को डायरिया के फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के कारण डायरिया फैल गया है। बीते 20 साल की BJP सत्ता और चार मुख्यमंत्रियों के “अनुभव” के बाद भी यदि बुनियादी आवश्यकताओं की कमी बेकसूर बच्चों की जान ले ले, तो इसे सिर्फ सरकार की आपराधिक लापरवाही ही माना जाएगा।
जीतू पटवारी ने लिखा- विश्वास नहीं होता देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से केवल 185 किलोमीटर दूर गंदगी और गंदे पानी ने बच्चों की जान ले ली। हालात बेकाबू हैं, नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। कोई सुधार क्यों नहीं दिखाई दे रहा है ? चिंताजनक यह भी है कि सोई हुई सरकार की तरह प्रशासनिक तंत्र भी सोया हुआ है। दौरे और बयान तो हो रहे हैं, लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। यह हालत तब हैं, जब अभी प्रशासन के पास व्यवस्था का पूरा नियंत्रण है। मैंने बुरहानपुर में कांग्रेस के नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि प्रभावित और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें। जमीनी हकीकत का प्रामाणिक विवरण भी प्रशासन को प्राथमिकता से उपलब्ध करवाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक