शब्बीर अहमद, भोपाल। आप भी अगर रेस्टोरेंट या होटल में खाने के शौक़ीन है तो सावधान हो जाइए। ऐसा ही एक मामला भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के फूड कोर्ट से सामने आया है। जहां खाने के दौरान बिरयानी में कीड़ा मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

कलयुगी बेटे और बहू की करतूत : सास को मारने का CCTV फुटेज आया सामने, बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार मामला सोमवार रात 11बजे का रानी कमलापति स्टेशन स्थित अवध फूड्स की बिरयानी का है। जहां रेस्टोरेंट संचालक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। दरअसल यहां जितेंद्र कुमार नाम के शख्स बिरयानी खाने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके खाने से कीड़ा मिला है। इस बिरयानी के लिए उन्होंने 230 रुपए का भुगतान भी किया। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस गुणवत्ता के साथ रेस्टोरेंट में खाना बनाया जाता होगा।  

RDVV में हंगामे का मामला: कुलपति की शिकायत पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज, इन मांगों को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन 

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। जहां होटलों और रेस्टोरेंट में खाने के दौरान काक्रोच, कीड़े, मक्खी के निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे अगर आप भी किसी रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाने के लिए जाते है तो सावधानी जरूर बरते।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m