मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। नौतपा की चौथे दिन राजधानी भोपाल में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है। जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिस तरीके से राजधानी में लगातार दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ता जा रहा है, उससे लोगों बेचैन बढ़ती जा रही है। गर्मी के इस मौसम में लोग अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के चलते अस्पतालों तक पहुंचने को मजबूर हो चुके हैं।

भोपाल के अस्पतालों में अचानक मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ चुकी है। जहां हर रोज हजार मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे थे। वहीं अब तापमान 45 डिग्री पहुंचने के बाद मरीजों की संख्या ढाई हजार से तीन हजार के आसपास पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा को डिहाइड्रेशन और सर्दी बुखार के मरीज देखने को मिल रहे हैं।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: प्रॉपर्टी मैनेजर और क्लर्क 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी घूस

अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों शामिल हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन भी मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बात करें दवाइयां के मेंटेनेंस की या एक्स्ट्रा बेड या फिर ज्यादा स्टॉफ की नियुक्ति की, हर तरीके से स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन की तैयार हो चुकी है।

ग्वालियर-चंबल में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड: ओवरहीट से बंद हो रहे मोबाइल, रेड अलर्ट जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H