शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे एक छात्र को लोडिंग वाहन ने रौंद दिया। घटना शुक्रवार सुबह यूनिवर्सिटी के गेट के सामने हुई। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर हादसे के बाद संस्थान के छात्र गेट पर धरने पर बैठ गए, और प्रदर्शन करने लगे। हादसे में घायल हुए छात्र का नाम शिवम तिवारी बताया जा रहा है।  

शातिर चोर गैंग पकड़ाया: पहले करते थे बाइक चोरी, फिर उन्हीं वाहनों से लूटपाट की वारदात को देते थे अंजाम 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने और नजदीक स्थित शराब दुकान को हटाया जाए ने की मांग की। वहीं इधर घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। हालांकि छात्र करीब 6 घंटे धरने पर बैठे रहे।  बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने धरना खत्म किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-