अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यूं तो शराब तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई चलती है. लेकिन मामूली देसी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने के लिए समूचे भोपाल का आबकारी अमला जुट गया. आबकारी विभाग ने कार्रवाई भी बड़ी जोरदार की है. फिर दो शराब तस्कर, दो झोले शराब और दो दर्जन आबकारी अधिकारियों का फोटोशूट भी हुआ. साहब ऐसे में शाबाशी तो बनती है.

दरअसल मामला भोपाल अमले की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने से जुड़ा हुआ है. पंचशील नगर में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अजय लोड़े और रनजीता लोड़े से भोपाल का आबकारी अमला परेशान था. दोनों पकड़े गए तो भोपाल की आबकारी विभाग की खुशी का ठिकाना नहीं था.

LOVE का चक्कर है बाबू भैया! नए Boyfriend के साथ कमरे में पकड़ाई गर्लफ्रेंड, फिर EX बॉयफ्रेंड की ही बेलन से कर दी पिटाई, थाने पहुंचा मामला

खुशी इतनी हुई कि दो झोले शराब के साथ भोपाल के पूरे आबकारी अमले ने खुशी में फोटो खिंचवाई. यही नहीं दो झोला शराब अबकारी अमले ने पकड़ी और फिर पूरा आबकारी अमला फोटोशूट में जुट गया. आरोपी का कसूर इतना था जो दूसरों से अलग किस्म का शराब तस्कर उसको बनाते थे. वह यह यह दोनों तस्कर अपने तस्करी छुपाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर अलग-अलग इलाकों में तस्करी की शिकायत करते थे. वह भी झूठी, जिससे आबकारी अमला भ्रमित हो जाए और खुद बच जाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus