शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी मेंफूड लवर्स के सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यहांहोटल, रेस्टोरेंट के अंदर गंदगी के बीच खाना बनाया जा रहा था। सूचना पर जब खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शहर के प्रसिद्ध 6 नम्बर हॉकर्स कॉर्नर पर भारी गंदगी और कॉकरोच मिले। इतना ही नहीं इनके द्वारा बिना लाइसेंस के कारोबार किया जा रहा था। इसी वजह से खाद्य विभाग की टीम ने चार दुकानों को सील कर दिया है।

MP Morning News: उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM मोहन, प्रदेश में मानसून का इंतजार, BU यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 15 जुलाई से होगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत

चारों प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही संचालकों को दुकानों में पक्के फर्श, स्टोर की समुचित व्यवस्था बहाल कर खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी। दुकानों की जांच में पाया गया की माल रखने वाले अलमारी में गंदगी, बड़ी संख्या में कॉकरोच थे। तीन दुकानों के पास जरूरी लाइसेंस भी मौजूद नहीं था। विभाग इन मामलों को कोर्ट भेजने की तैयारी में है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m