शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली (Delhi) में कल यानी बुधवार को प्रोजेक्ट चीता (Cheetah Project) को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) के अंदर चीतों की मौत के मामलों में वृद्धि के बीच पीएम मोदी प्रोजेक्ट चीता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केंद्र ने पांच वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कूनो भेजा है।

इस टीम में गुजरात से मोहन राम, ओडिशा से मनोज नायर, कर्नाटक से दीप कॉन्ट्रैक्टर और एन.एस. शामिल हैं। भारत सरकार से मुरली और वी. हरिनी कुनो में निरीक्षण करेंगे। केंद्र सरकार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी रखने का काम सौंपा है।

कूनो नेशनल पार्क में 3 और चीतों की हालत गंभीर: गर्दन के घाव पर लगे कीड़े, कूनो पहुंचेंगे विशेषज्ञ माइक टैफ्ट

दरअसल, एक सप्ताह में दो चीतों की मौत के बाद अब कूनो में तीन चीते और संक्रमित मिले है। चीते ओबान का कॉलर आईडी हटाया तो गहरा घाव मिला, कीड़ों के अंडे तक में घाव हो चुके है। दोनों संक्रमित चीतों एल्टन और फ्रेडी को बेहोश करने की कोशिश जारी है। दो चीते बीते एक सप्ताह में मर चुके है। तेजस और सूरज की भी संक्रमण से मौत हुई थी।

साउथ अफ्रीका के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट माइक टॉफ्ट भी चीतों की जांच के लिए कूनो पहुंचेंगे। संक्रमण से प्रभावित बाकी दो चीतों की सतत निगरानी की जा रही हैं। चीतों के कॉलर आईडी हटाए जाएंगे। चीतों में संक्रमण फैलने के कारणों की जांच होगी। इधहर, राज्य सरकार ने कल ही वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ जेएस चौहान को अचानक हटा दिया है।

चीता प्रोजेक्ट पर गहराया संकट! आज फिर कूनो में चीता ‘सूरज’ की मौत, बीते 4 महीने में 8 चीतों की गई जान

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था। आठ नामीबिया और 12 चीता दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। इसके साथ ही मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था। इनमें सभी शावकों की मौत हो गई है। साथ ही पांच बड़े चीतों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। ऐसे में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus