शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी 2 घंटे 35 मिनट तक धर्मनगरी चित्रकूट में रहेंगे। वे सुबह 11:45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। 12:55 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। 1.40 बजे विशेष विमान से चित्रकूट पहुंचेंगे। 1.45 बजे रघुवीर मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ करेंगे। पीएम सदगुरु सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और अवलोकन करेंगे।
PM मोदी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। तत्काल जानकी कुंड अस्पताल परिसर में बने अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद तत्काल परिसर में बने नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। 2:25 बजे कार द्वारा विद्याधाम जानकी कुंड स्टेडियम पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। 3:15 बजे तुलसी पीठ (कांच मंदिर) पहुंचकर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी का आशीर्वाद लेंगे। 3:20 से 4:00 बजे तक किताब का विमोचन, कांच मंदिर का दर्शन और लगभग 10 मिनट तक जगत गुरु रामभद्राचार्य जी से विशेष वार्ता करेंगे। इसके बाद 4:05 बजे तुलसी पीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे। 4:15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। आगवानी के लिए सीएम शिवराज और एमपी के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
CM शिवराज का दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना, चित्रकूट और राजनगर के दौरे पर रहेंगे। पन्ना जिले की तीनों विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चित्रकूट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। देर शाम CM राजनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज आज धुंआधार प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव मंडला, मुख्यमंत्री शिवराज पन्ना, छतरपुर व सतना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना व छतरपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी व ग्वालियर, वीरेंद्र खटीक धार व रतलाम के जावरा, प्रहलाद सिंह पटेल छिंदवाडा व सिवनी जिले की विधानसभा, कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन ग्रामीण और राजगढ़ और जयभान सिंह पवैया शिवपुरी जिले की विधानसभाओं में प्रचार करेंगे।
कमलनाथ का दौरा
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज घोड़ाडोंगरी के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10:30 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान करेंगे। सुबह 11:10 विधानसभा घोड़ाडोंगरी पहुंचेंगे। जहां कमलनाथ सुबह 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:45 बजे शाहपुर से छिंदवाड़ा के लिए वापसी होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus