भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे की तारीख तय हो गई है। पीएम मोदी 1 जुलाई को शहडोल आएंगे और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पहले पीएम मोदी कल यानि 27 जून शहडोल आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के चलते उनका दौरा निरस्त करना पड़ा। तब सीएम ने कहा था कि जल्द ही तारीख तय की जाएगी। अब 1 जुलाई को पीएम के आगमन की डेट फाइनल हो गई है।

पीएम मोदी के एमपी दौरे पर इंटेलिजेंस का अलर्ट: सड़क मार्गों पर 24 घंटे पहले की गई जवानों की तैनाती, डीजीपी ने बड़े अधिकारियों के साथ PHQ में ली बैठक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि कल 27 जून को स्थगित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शहडोल के आगमन की आगामी तिथि तय हो गई है। अब पीएम मोदी 1 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

PM मोदी का शहडोल दौरा कैंसिल: CM शिवराज ने कहा- भारी बारिश की संभावना के कारण स्थगित हुआ दौरा, जल्द तय की जाएगी नई तारीख

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खण्ड के करीब 3 हजार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स के 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वर्चुअली वितरण किया जाएगा। इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट होगी। प्रधानमंत्री सिकल सेल ऑपरेशन गाइड-लाइन का अनावरण, नेशनल सिकल सेल पोर्टल एवं डेश बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। सिकल सेल मेनुअल का भी अनावरण होगा। कार्यक्रम का प्रदेश के 25 हजार 500 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। इनमें प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी स्थानीय निकाय और नगर निगम मुख्यालय शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन संबंधी फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री, ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे और सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे।

पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। देश में पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभा होगी, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे। नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

कल आ रहे भोपाल

पीएम मोदी कल भोपाल में बूथ लेवल वर्कर्स की कार्यशाला को संबोधित करेंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रदेश की दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन (भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर) को झंडी दिखाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus