अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। जिसमें मध्यप्रदेश के 80 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत री डेवलपमेंट होगा। इसके अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा स्टेशन शामिल है।
भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ की लागत से उन्नयन होगा। खजुराहो, देवास,कटनी बैतूल के स्टेशनों का री डेवलपमेंट होगा। सीएम शिवराज विदिशा जिले से कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो स्टेशन से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बीजेपी की ग्वालियर-चंबल संभाग की हुई बैठक: अंचल की 34 सीटों को लेकर बनी रणनीति
एमपी में बीजेपी के दिग्गजों ने डाला डेरा
चुनाव से ठीक पहले एमपी बीजेपी का कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जारी है। प्रदेश के 230 विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसके जरिए कार्यकर्ताओं को ऐक्टिव करने की कोशिश की जा रही है। अलग अलग विधानसभा में बीजेपी के दिग्गज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल के नरेला विधानसभा और गुना में चचौड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना जिले के गुन्नौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ नेता प्रभात झा देवास और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बीजेपी में बैठकों का दौर
आज से फिर बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे है। विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा।
सम्मेलनों के जरिये समाजों को साधने में जुटी एमपी कांग्रेस
एमपी कांग्रेस ने आज वंशकार समाज का सम्मेलन बुलाया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ राजधानी के रविंद्र भवन में वंशकार के सम्मलेन में शामिल होंगे। जहां वे समाज को संबोधित करेंगे। कांग्रेस चुनाव से पहले अलग अलग समाजों का सम्मेलन आयोजित कर रही है। हर समाज और वर्ग को साथ लेकर चलने की कोशिश की जा रही है। पीसीसी चीफ इस सम्मेलन से पहले 11 बजे दूसरे राजनीतिक दल के नेताओं की कांग्रेस में ज्वाइंग कराएंगे।
छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का दूसरा दिन आज
छिंदवाड़ा के बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आज दूसरा दिन है। पूर्व सीएम कमलनाथ समेत पूरा परिवार मेजबान है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छिंदवाड़ा पहुंच रहे है। बता दें कि जिले में तीन दिनी कथा का आयोजन किया जा रहा है।
तेजस्वी सूर्या का भोपाल दौरा
कल बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भोपाल दौरे पर आएंगे। वे 7 अगस्त को सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे होटल आमेर ग्रीन्स होशंगाबाद रोड, भोपाल में प्रदेश स्तरीय मंडल अध्यक्ष कार्यशाला को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) पुरानी विधान सभा पर “गर्ल्स कॉन्क्लेव“ को को संबोधित करेंगे। रात 8 बजे गुफा मंदिर भोपाल में पूजन करेंगे। इसके बाद रात 9.25 बजे राजा भोज विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कंप्यूटर ऑपरेटर्स का प्रदर्शन
वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर्स आज राजधानी में जुटेंगे। दो सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाल सीएम हाउस कूच करेंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर्स सुबह 10 बजे मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में जुटेंगे और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने बढ़ाई चिंता
10 लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज भोपाल में प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मचारी जुटेंगे। तीस से भी अधिक संगठन सरकार के खिलाफ लामबंद हुए है। समान पद-समान वेतन के साथ समकक्ष पद पर संविलियन करने की मांग है। साथ ही महिलाओं को मातृत्व अवकाश दिए जाने की मांग है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक