शब्बीर अहमद, भोपाल. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ अयोध्या में तैयारियां की जा रही है, बल्कि मध्य प्रदेश में भी उत्सव का माहौल है. राजधानी के कोने-कोने में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कल संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं सभी सघन इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.

Ram Mandir Pran Pratistha: भगवान श्री राम के चरणों में कलाकार की अनुपम भेंट, अयोध्या जाएगा ‘पुष्पक विमान’

मध्य प्रदेश में राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमकर तैयारियां की जा रही है. राजधानी के सभी मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ इस एतिहासिक दिन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी सजग है. अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ बैठक की है जिसमें उन्हें दिशा निर्देश दिए गए. कल सोमवार के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. पुराने शहर मे करीब 1 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.

कार सेवक के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्तः विवादित ढांचा गिराने के दौरान अंचल सिंह ने गंवा दिए थे पैर

बड़े तालाब ने निकाली गई भगवा रैली

भोपाल के बड़े तालाब की शीतल दास की बगिया पर नोका पर भगवा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवा हाथों में जय जय सियाराम लिखे भगवा झंडा लहराते लोग नजर आए. नौका में निकाली गई इस भगवा रैली की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-