शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में भोपाल में क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने तस्करों को माली खेड़ी रोड भानपुर से गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को धर दबोचा है और उनके कब्जे से पांच किलो माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी में एक किसान और एक ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि तस्कर किसानी के आड़ में ओडिशा से गांजा लेकर आते थे और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे।

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: कुंवारे लड़कों को ऐसे बनाती थी शिकार, युवती के कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस की मानें तो पुलिस ने गांजे की तस्करी करते अमन (22) पिता बदन सिंह ठाकुर निवासी भोपाल और राहुल (22) पिता शंकर सिंह रावत निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर है और लगातार कार्रवाई कर रही है।

मॉर्निंग वॉक पर निकली देवरानी-जेठानी से लूट: गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, 12 घंटे में तीसरी वारदात, पुलिसे के हाथ खाली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H