मध्यप्रदेश के नए डीजीपी पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जहांगीराबाद थाने का औचक निरीक्षण किया.

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. बुधवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने जहांगीराबाद थाने (inspection of the Jahangirabad police station) का औचक निरीक्षण किया. अचानक डीजीपी के पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- SBI के क्लर्क पर गंदे मैसेज और पीछा करने का आरोपः महिला आरक्षक ने SP से की शिकायत, इधर शाखा प्रबंधक ने पुलिस के ड्राइवर पर क्लर्क से मारपीट का लगाया आरोप

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद थानों में किस तरीके से कामकाज किया जा रहा है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का क्या मास्टर प्लान है इन सब के बारे में जानकारी ली. उन्होंने थाने के माल खाने, हथियार ग्रह और रजिस्टर में होने वाली एंट्री का भी निरीक्षण किया. साथ ही
हाल में हुई घटनाओं की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- दिशा समिति की हुई बैठकः निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर सांसद ने जताई नाराजगी, अधिकारियों ने दी ये सफाई

वहीं अचानक डीजीपी सुधीर सक्सेना के थाने में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. डीजीपी ने टीआई समेत सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करने की बात कही.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus