शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। भोपाल एयरपोर्ट से लेकर लाल परेड कार्यक्रम स्थल तक ढाई हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सर्विलांस सिस्टम के साथ ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पीएफआई केस के बाद से एमपी पुलिस अलर्ट पर है।

‘प्लीज युवराज मुझे कॉल जरूर करना, नंबर लिखकर जा रही हूं’: जयविलास पैलेस घूमने आई युवती महाआर्यमन सिंधिया की हुई दिवानी, कमेंट बुक में लिखा- मुझे रानी बना लो…

दरअसल, 16 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। साथ ही वो ग्वालियर भी जाएंगे। वहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मेले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह सीधे जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो जाएंगे।

शराबी सचिव निलंबित: जनसेवा शिविर में शराब पीकर हंगामा करना पड़ा महंगा, CEO ने किया सस्पेंड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। आज भोपाल स्थित पीएचक्यू में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus