अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने आधी रात को रेव-पार्टी का खुलासा किया है. भोपाल के रातीबड़ थाना पुलिस ने देर रात रेव-पार्टी में दबिश दी, जहां शहर के नामचीन लोगों के रईसजादे बेटे नशे में झूमते नजर आए. केरवा डैम के पास जंगल में फार्म-हाउस पर रेव-पार्टी चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक किसी को खबर न लगे इसलिए जंगल के बीच स्थित फार्म हाउस में रेव-पार्टी का आयोजन किया गया था. लेकिन कहते हैं न कि कानून के हाथ भी लंबे होते हैं. चाहे वो किसी भी बिल में रहे पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी. इस रेव-पार्टी में रईसजाते नशे में मदहोश थे. जब पुलिस ने छापा मारा, तो अफरा-तफरी मच गई. सब इधर-उधर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि रेव-पार्टी में रईसजादों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि गिरफ्तारी करना मुश्किल हो गया. पुलिस ने सभी रइसजादों के बच्चे के नाम पते दर्ज कर मुचलके पर ही छोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने अरेरा कॉलोनी निवासी आयोजक प्रणव और लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या होता है रेव-पार्टी ?
बता दें कि रेव पार्टी में शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है. ये पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं. जिनको बुलाया जाता है, वे लोग पार्टी के बारे में वे सर्किट के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते. नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक