शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की हॉट सीट बनी छिंदवाड़ा बीजेपी के दिग्गजों के रोजाना दौरे और बयानों से सियासी भट्टी की तरह उबल रही है। शनिवार को छिंदवाड़ा में सियासी क्रिकेट की बयानबाजी से माहौल गर्म रहा। मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय खेल सूचना प्रसारण मंत्रालय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नकुलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़कर एंज्वाय करते हैं।
नवनियुक्त यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दी चरित्रवान बनने की नसीहत, BJP बोली- दिग्विजय, कमलनाथ और पटवारी को चरित्र सुधार की जरूरत
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में नकुलनाथ हिट विकेट होंगे। ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा को पचा पाना बीजेपी के लिए असंभव काम है। लिहाजा देश में सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा पर ही पीएम मोदी और अमित शाह का फोकस नजर आ रहा है। लेकिन, नेताओं के इन बयानों से कांग्रेस समेत कमलनाथ को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
भरी सभा में जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेला बैडमिंटन, फिर Video हो गया वायरल
कांग्रेस ने यह भी कहा कि अनुराग ठाकुर को क्लीन बोल्ड होने की चिंता होनी चाहिए। इलेक्शन मैच में बीजेपी के कई विकेट चटकने को तैयार हैं और कांग्रेस की बॉल डिलीवरी को बीजेपी के बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं। उधर, बीजेपी ने कहा कि मोदी लहर में खेल का पूरा मैदान ही बीजेपी के नाम हैं। लिहाजा पबेलियन में बैठी कांग्रेस को पिच पर उतरने का मौका भी नहीं मिल रहा है। छिंदवाड़ा समेत 29 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक