राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता स्व. कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के कांग्रेस प्रवेश को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। उनके कांग्रेस प्रवेश को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जहां अच्छा और स्वागत योग्य कदम बताया है वहीं बीजेपी से मात्र एक ही प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके कांग्रेस प्रवेश पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।
कहा कि-कांग्रेस ने आपातकाल में जिन कैलाश जोशी को यातनाएं दी, उनकी विरासत, उनके फोटो को कांग्रेस कैसे सहेजेगी?
आपातकाल में कांग्रेस ने कैलाश जोशी को 19 महीने की यातनाएं दी थी। दीपक जोशी, कैलाश जोशी का चित्र ले जा सकते हैं लेकिन उनका चरित्र और चित्र कैसे ले जाएंगे। दीपक जोशी के बेटे जयवर्धन जोशी आज भी बीजेपी में हैं। दीपक जोशी के फैसले पर यही प्रश्न है।
पीसीसी में स्व. कैलाश जोशी के फोटो को लेकर बीजेपी ने ट्वीट किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- “और हम खड़े खड़े, कमलनाथ रहे अड़े! फूल छोड़ दो, हाथ भी नहीं लगाए ! पिता के चित्र का ही पुत्र, अपमान करवा चले आए”।
बीजेपी के बहुत सारे नेता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि – भारतीय जनता पार्टी स्व. जोशी के चित्र और चरित्र को सहेज नहीं पाई। कांग्रेस तो विशाल समुद्र है, हम उनके चरित्र और चित्र को आसानी से सहेजेंगे। बीजेपी में पुराने नेताओं के परिवार के लिए अब कोई जगह नहीं है। बीजेपी की हालत कहावत जैसी हो गई है ” कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा”। बीजेपी से पुराने नेताओं, जो फाउंडर मेंबर रहे, उनका मोह भंग होता जा रहा है। अभी तो शुरुआत हो रही है आने वाले वक्त में बहुत सारे नेता कांग्रेस के विचार, रीति नीति से ओतप्रोत होकर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बीजेपी के बहुत सारे ऐसे चेहरे हैं जो कांग्रेस का दामन थामेंगे। ग्वालियर चंबल से भी ऐसे चेहरे हो सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक