शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाए जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने अपनी चक्की में डेढ़ साल जनता को पीसा है। कमलनाथ के अधिकारियों को देख लेने की धमकी पर सीएम शिवराज ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देना गलत है। अब कमलनाथ अधिकारियों – कमर्चारियों को धमका रहे हैं। वे ध्यान दे प्रदेश के विकास में अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण है।

भोपाल सतपुड़ा भवन अग्निकांडः 5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के रिकॉर्ड जले, प्रमोशन और अनुकंपा नियुक्ति में होगी देरी

सीएम शिवराज सिहं की प्रतिक्रिया का जवाब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- शिवराज जी, मिक्सी और चक्की की फिक्र करने के बजाय अगर आप प्रदेश के बेरोजगारों, संविदा शिक्षकों, अतिथि विद्वानों, संविदा कर्मियों, आशा उषा कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी, किसान-मजदूर और माताओं बहनों की फिक्र करते तो आज मध्य प्रदेश विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ चुका होता। जनता की समस्याओं से ध्यान मोड़ना और समाज को विभाजित करना आपकी राजनीति का आधार बन चुका है। जनता झूठ के इस महल को आधार सहित उखाड़ने वाली है।

MP Breaking: 21 जिलों में बनेंगे नए एयर स्ट्रिप, PWD के बदले एमपीआरडीसी को सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus