अमृतांशी जोशी, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के बीच सवाल पर सियासत (politics of questions) लगातार जारी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने पूछा कि हमने बहनों को 1 हजार रुपये देना शुरू किया था। आपने सरकार में आते ही बंद कर दिया। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। बताइए कि कितने परिवारों को सहायता राशि प्रदान की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) पर सवाल उठा रहे है, मैं आज एक सवाल फिर दोहरा रहा हूं। हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को 1 हजार रुपये उनके खाते में देना शुरू किया था, आपने सरकार में आते ही उनका एक हजार रुपये क्यों बंद कर दिया, बहने सवाल पूछ रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पलवटवार किया है। उन्होंने कहा कि धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि (Relief fund) के रूप में देने की घोषणा की थी। आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है।
दूसरी बात, राहुल जी (Rahul Gandhi) के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस (Pegasus) पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन (China) में असेंबल्ड टेबलेट (assembled tablet) दिलवा रहे हैं। शिवराज जी, आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।
कमलनाथ के अंदर सत्ता का अहंकार- ऊर्जा मंत्री
कमलनाथ के ट्वीट पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने हमला बोलते हुए चश्मा लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को चश्मा लगाकर देखना चाहिए कि आज ही संबल योजना के तहत 605 करोड़ों रुपये गरीबों के खाते में डाले जा रहे है। आने वाले दिनों में बहनों के खातों में हजार रुपये डाले जाएंगे। किसानों के खाते में भी पैसे डाले जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कमलनाथ इस तरह के ट्वीट कर झूठी बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें चिंता सता रही है। चिंता इस बात की सता रही है कि 2019 में उनकी जो सरकार चली गई वह सरकार कैसे वापस आए। उनके जो काम और सपने अधूरे रह गए हैं वह कैसे पूरे हो, कमलनाथ बस यही सोचते रहते हैं। उनको जनता की फिक्र नहीं है।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आगे कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अंदर सत्ता का अंहकार बता रहे है। उनको बताना चाहूंगा कि सीएम शिवराज एक शालीन व्यक्तित्व और विकासशील व्यक्तित्व है। हकीकत यह है कि सत्ता का अहंकार मुख्यमंत्री शिवराज में नहीं कमलनाथ के अंदर था। इसलिए जब भी उनसे मिलने जाते थे तो वह कहते थे ” चलो- चलो-चलो मिलने का अभी समय नही है”।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक