शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बीच सवाल को लेकर सियासत (Politics) जारी है। सवाल पूछने की कड़ी में कमलनाथ ने ट्विटर (Twitter) के माध्यम से सीएम शिवराज (CM Shivraj singh chouhan) के कथित झूठ पर एकबार फिर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि शिवराज जी मैंने सुना है कि आजकल आप अपने मुखारविंद से हर रोज एक नया झूठ बोल रहे हैं कि कमलनाथ ने योजनाएं बंद कर दीं। मेरे बारे में रोज अनर्गल बोलना आपकी आदत बन गई है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता से झूठ और अन्याय मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप ईश्वर को और मध्यप्रदेश की जनता को साक्षी मानकर जीवन में एक बार सच बोलिए और बताइए के मध्यप्रदेश के करोड़ों किसानों का हित करने वाली किसान कर्ज माफी योजना को आपने क्यों बंद कर दिया और 38 लाख किसानों को क्यों डिफाल्टर बना दिया?

जनता समाधान चाहती है

आप बताइए कि महंगाई की मार से जूझ रही मध्य प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार ₹100 में 100 यूनिट बिजली दे रही थी, आपने जनता का भला करने वाली इस योजना को क्यों बंद कर दिया? प्रदेश के किसान और आम आदमी के हित में चलाई गई योजनाओं को आखिर आपने किस नियत से बंद किया? जनता आपसे भाषण नहीं, जवाब और समाधान चाहती है।

BJP विधायक के नई पार्टी के ऐलान से संगठन नाराज: नारायण त्रिपाठी के खिलाफ लिया जा सकता है फैसला, वीडी शर्मा बोले- ये लोकतंत्र और चुनावी साल, लेकिन…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus