शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे नेताओं में जुबानी जंग तेज हो रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में विपक्ष के नेताओं की बैठक पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुबानी हमला बोला है। कहा कि -खलबली मच रही है कि जिस व्यक्ति ने संकल्प लिया है कि प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक, प्रधान रक्षक के रूप में काम करेंगे। उनके साथ 130 करोड़ जनता जुड़ी हुई है तो विपक्ष में जरूर खलबली चलेगी और देर रात को बैठक हो रही है।
दिग्विजय के मन में पद ग्रहण करने की आशा
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीजेपी नेताओं के सूट तैयार करने वाले बयान पर सिंधिया ने पलटवार किया है। कहा कि जिनकी शायद मन में पद ग्रहण करने के लिए इतनी आशा है, शायद वही यह वक्तव्य दे रहे हैं। मैंने तो आपसे पहले भी कहा है कि मेरी धारणा केवल सेवा करने की है। आपकी सेवा, मध्यप्रदेश की सेवा, जो प्रधानमंत्री जिम्मेदारी दें, राष्ट्रीय अध्यक्ष जो जिम्मेदारी देंगे, सेवा स्वरूप में काम करने की मेरी मंशा है।
सूट सिलवाने वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार
सूट सिलवाने वाले दिग्विजय के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। कहा कि साल 2003 तक मिस्टर बंटाधार ने मध्यप्रदेश को गर्त में डाल दिया था। बीजेपी कैडरबेस्ड पार्टी है, यहां पर बूथ का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है। आप अपनी चिंता करिए। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अपने बेटों की चिंता है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है। अजय सिंह के बयान पर भी वीडी शर्मा ने तंज कसा है। कहा कि बीजेपी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है अपने बारे में सोचें। इतना बड़ा नेता ऐसी बातें कर रहा है उन्हें अपनी चिंता करने की जरूरत है। उनका भविष्य क्या होने वाला है इस पर ध्यान दें। बीजेपी के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में सोचें नहीं।
मैं सीएम की रेस में नहीं
कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी है। कहा कि मैं कभी सीएम की लाइन में नहीं रहा, आगे भी मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं, किसने कोट सिलवाया मुझे जानकारी नहीं है। बता दें कि दिग्विजय ने बयान दिया था कि- 7 नेता कमर कसे, सूट सिलवाए बैठे हैं कब मौका मिल जाए? लेकिन सीएम की शपथ तो कमलनाथ ही लेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक