राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन को लेकर बनाई गई कांग्रेस की कमेटी पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मानता है कि जीतू पटवारी पुअर परफॉर्मेंस अध्यक्ष हैं। इस पर Congress पार्टी ने पलटवार किया है।

बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कमेटी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमेटी के लेटर में कांग्रेस ने खुद पुअर परफॉर्मेंस ऑफ द पार्टी लिखा है। आलाकमान ने जीतू पटवारी को पुअर परफॉर्मर अध्यक्ष करार पहले ही दे दिया है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जीतू पटवारी को पुअर परफॉर्मेंस अध्यक्ष मानता है।

कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को लगाएगी पता, रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

पूर्व मंत्री ने किया पलटवार

वहीं भारतीय जनता पार्टी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हार की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की गई है। यह टीम इस बात की तफतीश करेगी कि 29 की 29 सीटें कैसे हार गई। जो सीटें जीतने जा रहे थे, वो हार कैसे गए। आखिर क्या वजह रही कि चुनाव नहीं जीत पाए।

कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

दरअसल, लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। मध्यप्रदेश में पृथ्वीराज चौहान, सप्तगिरी उलाका, जिग्नेश मेवानी को कमेटी में रखा गया है। यह कमेटी पार्टी को मिली हार के कारणों का पता लगाएगी। इसके बाद रिपोर्ट आईसीसी को सौंपेगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

Rewa में NSUI का प्रदर्शन: डिप्टी CM के घर का घेराव, पुलिस के साथ हुई झड़प, कई छात्र गिरफ्तार

एमपी में सभी 29 सीटों पर मिली हार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m