भोपाल। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा मंदिर के शेप वाले बर्थडे केक काटने पर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। केक की डिजाइन को लेकर बीजेपी कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर है। सीएम से लेकर गृहमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के नेता हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं। वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद कमलनाथ डैमेट कंट्रोल में जुटे गए हैं। वहीं कांग्रेस भी बचाव में उतर आई है।
दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा के पहले कमलनाथ नहीं चाहते है हिंदुत्व छवि पर कोई डैमेज हो। यही वजह है कि कमलनाथ ने अपने निवास पर एक बैठक बुलाई। पीसीसी चीफ ने मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा समेत बड़े नेताओं के साथ की बैठक की। अब केक लाने वाली महिला कीर्ति प्रभा केक का सच बताएंगी। कीर्ति प्रभा छिन्दवाड़ा में प्रेस कांफ्रेन्स कर स्पष्टीकरण दे सकती हैं। कांग्रेस का दावा है कि मंदिर की प्रतिकृति थर्माकोल से बनी थी।
बता दें कि बुधवार को कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो मंदिर के शेप वाले बर्थडे केक काटते दिखाई दे रहे थे। जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा था। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताते हुए कमलनाथ पर हमलावर है। कल जहां सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा था वहीं, आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ को जमकर घेरा।
पीसीसी चीफ कमलनाथ के समर्थन में कांग्रेस की सफाई
कमलनाथ के केक काटने पर जहां बीजेपी हमलावर है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इसे भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी की बौखलाहट बताई है। कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी नेता बुरी तरह बौखला गए हैं। कमलनाथ को लेकर बीजेपी क्रांति फैला रही है। कमलनाथ ने मंदिर वाले हिस्से को नहीं काटा। मंदिर वाला हिस्सा थर्माकोल का था।
भारत जोड़ो यात्रा और कमलनाथ से जुड़ी एक और बड़ी खबर पढ़िए..
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 23 नवम्बर को दाखिल होगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे। साथ ही यात्रा के कंटेनर में ही रात गुजारेंगे। यात्रा में ब्रेक के दौरान भी कमलनाथ मौके पर रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक